विद्युत जामवाल का फिटनेस फार्मूला

विद्युत जामवाल का फिटनेस फार्मूला

मुंबई। विद्युत जामवाल अपने को चुस्त-दुरूस्त रखते है। विद्युत की फिटनेस की वजह से कई लोग उनके प्रशंसक हैं। हर फिटनेस फ्रीक शख्स विद्युत जामवाल जैसी बॉडी चाहता है और उनकी फिटनेस सीक्रेट जानना चाहता है। विद्युत अपने यू-ट्यूब पेज पर वर्कआउट वीडियो शेयर करते हैं और अपने फैंस को उन्हें करने का सही तरीका बताते हैं, जिससे फैंस इन्हें आराम से कर सके और उस एक्सरसाइज के फायदे भी बताते हैं।

विद्युत ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपर बॉडी के लिए एक एक्सरसाइज बता रहे हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए विद्युत ने कहा कि वह अपने उन फैंस को ये पुशअप्स बताना चाहते हैं, जिन्हें वह जम्मवालियंस कहते हैं। उन्होंने बताया, "मैं जम्मवालियंस को इन पुश-अप्स से परिचित कराना चाहता था और मैंने सोचा कि यह करने का सबसे अच्छा तरीका कलारी दंड दिखाना है। यह कोर, पीठ, छाती, कंधे, पीठ, पैर और ट्राइसेप्स को टारगेट करता है। यह सभी वर्कआउट्स में सबसे सही है। इस वर्कआउट में कुछ खास आवश्कता नहीं है, क्योंकि इसके लिए जिम में किसी भारी उपकरण या यात्रा की आवश्यकता नहीं है। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top