दीपिका पादुकोण हैं देश की नंबर वन एक्ट्रेस

मुंबई। बदलते वक्त के साथ देश का मिजाज भी तेजी से बदल जाता है. कोरोना काल में वक्त बदला है और कम फिल्में रिलीज हुई हैं. तो क्या ऐसे में देश का मिजाज भी बदला है? आजतक के लिए ये सर्वे कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड ने किया जिसमें 12 हजार 21 लोगों से बात की गई. इनमें से 67 फीसदी ग्रामीण जबकि शेष 33 फीसदी शहरी थे. इन लोगों से पूछा गया कि उनके हिसाब से आज के वक्त में देश की नंबर वन हीरोइन कौन है? चलिए जानते हैं कि इस सवाल पर लोगों ने किसे देश की नंबर वन एक्ट्रेस बताया।
16 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्होंने दीपिका पादुकोण को देश की नंबर 1 एक्ट्रेस बताया है. जबकि 14 प्रतिशत ने इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा को नंबर वन एक्ट्रेस बताया. 13 प्रतिशत लोगों ने माना है कि कटरीना कैफ देश की सबसे कामयाब अभिनेत्री हैं जबकि 10 प्रतिशत ने ऐश्वर्या राय बच्चन को नंबर वन एक्ट्रेस चुना. इसके अलावा अनुष्का शर्मा को 9 प्रतिशत लोगों ने, आलिया भट्ट को 6 प्रतिशत लोगों ने, और कंगना रनौत को भी 6 प्रतिशत लोगों ने देश की सबसे कामयाब एक्ट्रेस माना है। (हिफी)