जाह्नवी कपूर कड़ी मेहनत की पक्षधर

जाह्नवी कपूर कड़ी मेहनत की पक्षधर

मुंबई। जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म गुंजन सक्सेना का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज हो चुका है। ट्रेलर देखने के बाद जाह्नवी कपूर की परफॉर्मेंस की तारीफ की जा रही है। फिल्म को लेकर जाह्नवी कपूर का कहना है कि वह अपनी नई फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' को लेकर सोशल मीडिया पर इनसाइडर्स- आउटसाइडर्स की बहस के बीच खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं।

बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने कहा कि लोग उन्हें तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक कि वह 'असाधारण' ना हो। उन्होंने कहा, "आप या तो इससे दब जाएंगे या फिर इसमें उम्मीद की किरण देखेंगे। मुझे जो समझ आया है कि लोग मुझे तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक मैं कुछ खास ना करुं। यह बहुत अच्छा भी है क्योंकि उन्हें उम्मीद से कम से काम चलाना भी नहीं चाहिए।"

फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ता का ट्रेलर को जातीय नफरत की कई टिप्पणियां मिलीं। ये टिप्पणियां फिल्म पर नहीं बल्कि उन मुद्दों पर थी जिसने हिंदी फिल्म उद्योग में ध्रुवीकरण ला दिया है। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top