तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नवीना बोले की इंट्री

लखनऊ। तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में अभिनेत्री नवीना बोले का कैमियो होने जा रहा है। वह मनोचिकित्सक की भूमिका में नजर आएंगी, जो जेठालाल की नींद की बीमारी को ठीक करेगी। इस बारे में नवीना ने कहा कि वह केवल दो-तीन एपिसोड में नजर आएंगी। हाल ही में, अभिनेत्री ने इसके लिए शूटिंग की थी।
उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हां मैंने शो किया। मैंने पहले भी इस शो में काम किया है। हालांकि, जब भी मैं इस धारावाहिक में काम करती हूं, मैं एक डॉक्टर बन जाती हूं। पिछली बार भी मैं एक फिटनेस कोच और इस बार मैं एक मनोचिकित्सक बनी हूं। तारक मेहता के साथ जुड़ना हमेशा अच्छा होता है। यह एक अच्छा, साफ और मनोरंजक धारावाहिक है। यह बहुत लोकप्रिय भी है और इसलिए यह शो वापसी करने के लिए एकदम सही था। (हिफी)
Next Story
epmty
epmty