जेठालाल को पड़ी मनोचिकित्सक की जरूरत?

मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर लोगों को एंटरटेन करने के लिए हाजिर है। शो के नए एपिसोड्स शुरू होते ही सीरियल नंबर वन बन गया है। सीरियल के नए एपिसोड्स की शुरुआत जेठालाल के सपने से हुई थी लेकिन अब इन्हीं सपनों को लेकर जेठालाल काफी परेशान है। इसी कारण वो डॉक्टर हाथी से कंसल्ट करता है।
जेठालाल अपनी परेशानी को दूर करने के लिए डॉक्टर हाथी को फोन लगाता है और उन्हें सारी बात बताता है कि कैसे उसे अजीबोगरीब सपने आते हैं। इन्हीं सपनों से बापूजी और टपु भी परेशान है क्योंकि जेठालाल सपनों में चीखने लगता है। जेठालाल की बात सुनकर डॉक्टर हाथी कहते हैं- ये मेरा विषय नहीं है। सपने जो होते हैं वो मन से जुड़े होते हैं। इसके लिए आपको किसी मनोचिकित्सक को मिलना पड़ेगा। ये बात सुनकर जेठालाल घबरा जाते हैं और कहते हैं कि मेरा दिमागी संतुलन एकदम ठीक है। अगर सबको पता चलेगा कि मैं किसी मनोचिकत्सक से मिलने गया हूं तो समाज में मेरी क्या इज्जत रह जाएगी। लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे। जेठालाल मनोचिकत्सक के पास जाने से मना करते हैं। (हिफी)