सुशांत से पहले ऋतिक को मिली थी फिल्म पानी

सुशांत से पहले ऋतिक को मिली थी फिल्म पानी

मुंबई। दिवंगत बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी भी उनके चाहने वालों के लिए ये दुख पूरी तरह कम नहीं हुआ है। यही कारण है कि हर रोज सुशांत से जुड़ी कुछ न कुछ खबर नजर रहती है। साथ ही सुशांत की फिल्मों से जुड़ी नई बातें भी सामने आती हैं। ये बात सबको पता है कि सुशांत दिग्गज फिल्मकार शेखर कपूर के साथ ड्रीम प्रोजेक्ट 'पानी' के लिए चुने गए थे, लेकिन उनसे पहले इसमें ऋतिक रोशन और हॉलीवुड स्टार क्रिस्टर स्टीवर्ट को कास्ट किए जाने की खबरें आई थी।

शेखर कपूर ने 2013 के आस-पास पहली बार सुशांत को इस फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेता शामिल करने का फैसला किया था। दोनों साथ काम करने को लेकर राजी भी हुए थे, लेकिन किन्हीं कारणों से ये फिल्म कभी शुरू नहीं हो पाई और सुशांत भी इससे अलग हो गए थे। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top