बॉलीवुड को लेकर बोलीं कंगना रनोट

बॉलीवुड को लेकर बोलीं कंगना रनोट
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद नेपोटिज्म पर बहस जारी है। इस बहस में एक्ट्रेस कंगना रनोट खुलकर सामने आई हैं और उन्होंने कई फिल्म मेकर्स पर आरोप भी लगाए हैं। अब एक्ट्रेस ने कहा है कि अगर वो अपने बयानों को साबित नहीं कर पाती हैं तो वो अपना पद्मश्री सम्मान वापस कर देंगी। नेपोटिज्म के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली कंगना सुशांत केस में मदद करने के लिए भी तैयार हैं। एक्ट्रेस ने रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में पद्मश्री लौटाने की बात कही। उन्होंने कहा, श्मुंबई पुलिस ने मुझे समन भेजा था और मैं उन्हें कहा भी था कि मैं मनाली में हूं और आप किसी को मेरा बयान दर्ज करने के लिए भेज सकते हैं, लेकिन उसके बाद कुछ जवाब नहीं मिला। मैं आपको बता रही हूं, अगर मैंने कुछ कहा है और उसको मैं साबित नहीं कर सकती और जो सार्वजनिक डोमेन में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। क्योंकि, फिर मैं इसके लायक ही नहीं हूं। कंगना इंटरव्यू में काफी अग्रेसिव नजर आईं और उन्होंने कई फिल्ममेकर्स पर आरोप भी लगाए। उन्होंने कुछ फिल्मी हस्तियों का सीधे नाम लेते हुए उन्हें सुसाइघ्ड गैंग बता दिया। एक्ट्रेस सुशांत के सुसाइड के बाद से काफी अग्रेसिव हैं और लगातार बॉलीवुड के कुछ लोगों पर नेपोटिज्म और फेवेरेटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही हैं। एक्ट्रेस ने पहले इसे लेकर वीडियो भी जारी किया है और अपनी बात रखी है।

Next Story
epmty
epmty
Top