किरदार चयन करना अब मुश्किल: सुनील शेट्टी

मुंबई। माचो मैन सुनील शेट्टी का कहना है कि अब उनके लिए फिल्मों में किरदार का चयन बेहद मुश्किल हो गया है। सुनील शेट्टी करीब 60 वर्ष के हो गये हैं। सुनील शेट्टी ने अपनी आगामी परियोजना की चर्चा करते हुये कहा, "मैं अब जवान नहीं रहा और बूढ़ा दिखता नहीं, इसलिये मुझे पिता के किरदार नहीं मिलते। मैं अब हीरो बन नहीं सकता। इस उम्र में आकर फिल्मों में सही किरदार का चयन करना वो भी अपनी उम्र के हिसाब से, ये काफी मुश्किल होता है।"
सुनील शेट्टी ने कहा ,"मैं अब कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं। दक्षिण भारतीय फिल्म, हिंदी फिल्म के अलावा मैं कुछ वेब सीरीज भी कर रहा हूं। बस यही मेरा प्लान हैं, देखते हैं कि ये कितना सफल होता है।" (हिफी)
Next Story
epmty
epmty