सितारों के बच्चों पर ज्यादा दबाव: टाइगर श्राफ

सितारों के बच्चों पर ज्यादा दबाव: टाइगर श्राफ

लखनऊ। एक्शन स्टार टाइगर श्राफ का कहना है कि स्टार किड पर अधिक दबाव होता है। सुशांत सिंह राजपूत निधन के बाद से नेपोटिज्म की वजह से आउटसाइडर्स के स्ट्रगल को स्टार किड्स संग तुलना की जा रही है। ऐसे में सभी स्टार किड्स निशाने पर आ गए हैं। इस बीच जैकी श्राफ के पुत्र टाइगर श्रॉफ का स्टार किड्स को लेकर एक बयान सामने आया है। टाइगर श्रॉफ ने कहा, "एक स्टार के बेटे होने की वजह से उन पर अधिक दबाव होता है। लोगों को लगता है कि यह बेहद आसान होता है लेकिन परिस्थितियां ठीक इससे विपरीत हैं।" टाइगर ने कहा, " स्टार किड होना मेहनत को दोगुना करता है। यह इंडस्ट्री एक तरह से उन लोगों के लिए आसान है जो फिल्म उद्योग से हैं लेकिन इसे अपने दम पर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वह अपने पिता जैकी श्रॉफ की छाया से बाहर निकलने में कामयाब रहे।"

(हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top