अब मुकेश भट्ट के बयान पर विवाद

अब मुकेश भट्ट के बयान पर विवाद

बॉलीवुड। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे देश को सकते में डाल दिया है। सुशांत की मौत के बाद अब एक बार फिर मेंटल हेल्थ को लेकर बहस छिड़ गई है। हाल ही में फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट के एक बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है। टाइम्स नाउ से बात करते हुए मुकेश भट्ट ने बताया कि वो दो बड़ी फिल्मों में सुशांत के साथ काम करने वाले थे लेकिन डेट्स की वजह से ऐसा मुमकिन नहीं हो सका।

मुकेश भट्ट ने कहा कि उन्हें पहले ही आभास हो गया था कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ ऐसा कुछ सकता है, उन्होंने कहा कि उन्हें सुशांत में परवीन बॉबी जैसी बेचैनी और लक्षण दिखाई देने लग गए गए थे। मुकेश भट्ट ने कहा, मैं सुशांत से करीब डेढ़ साल पहले मिला था। तब उससे बात करते हुए मुझे ऐसा लगा कि कुछ सही नहीं है। वो मुझसे बात करते हुए भी मेरे साथ नहीं था। कहीं खोया सा था। मैंने उस दौरान उससे पूछा भी क्या वो ठीक है तब उसने कहा कि वो ठीक है।

मुकेश भट्ट ने बताया कि उन्होंने इस सब के बारे महेश भट्ट से भी बात की थी और कहा था कि उन्हें सुशांत की चिंता है। इतना ही नहीं मुकेश भट्ट ने बताया कि वो फिल्म सड़क 2 में सुशांत के साथ काम करना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका, उन्होंने ये भी बताया कि वो इससे पहले फिल्म आशिकी 2 में सुशांत के साथ काम करना चाह रहे थे लेकिन डेट्स की वजह से वो काम नहीं कर सके।

(हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top