अनोखा हनीमून-पत्नी को घुमाने के लिए चुराई दर्जनों बाइक-ऐसे खुली पोल
मुंबई। शादी के बाद पत्नी को घुमाने के लिए होने वाले खर्च की पूर्ति को एक व्यक्ति ने अपने सहयोगियों की सहायता से दर्जनभर से भी अधिक बाईकें चुराई और उनसे मिली धनराशि से पत्नी के साथ खूब सैर सपाटा किया।
दरअसल महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के मनपाडा इलाके में एक व्यक्ति की हाल ही में पिछले दिनों शादी हुई थी। अपनी पत्नी के साथ बाहर जाने के लिए उसने बाइक चुराने के लिए उसने अपने पांच सहयोगियों के अलावा कई अन्य को भी शामिल किया। जिसके चलते ताबड़तोड़ 17 मोटरसाइकिल चुराई गई। आरोपी ने यह सभी बाइक पत्नी संग घूमने के लिए होने वाले खर्च की पूर्ति के लिए चुराई थी। कल्याण जोन-3 के पुलिस उपायुक्त एसबी गुंज्याल ने बताया है कि मनपाड़ा और उसके आसपास के इलाकों से जब ताबड़तोड़ बाइक चोरी होने की कई शिकायतें मिली तो आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया था। पुलिस की टीमों ने सीसीटीवी फुटेज समेत कई अन्य तरीकों से चोरी करने वालों की जानकारी जुटाई। इस दौरान कबाडियों एवं गैराज मैकेनिकों से भी पूछताछ की गई। जांच के दौरान दीपक नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और पूछताछ किए जाने पर सारा मामला खुलकर सामने आ गया। आरोपी ने बताया है कि वह अपनी पत्नी के साथ पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए पैसे इकट्ठा करने को बाइक चोरी कर रहा था और उन्हें बेचकर जो पैसे मिलते थे, उसे पत्नी के साथ सैर सपाटे पर खर्च कर देता था। पुलिस ने चोरी के इस काम में आरोपी की मदद करने वाले पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।