धमकी के बाद बॉलीवुड के दबंग की सुरक्षा बढ़ी- क्राइम ब्रांच ने की जांच

धमकी के बाद बॉलीवुड के दबंग की सुरक्षा बढ़ी- क्राइम ब्रांच ने की जांच

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिली जान से मारने की धमकी के बाद पिता-पुत्र की सुरक्षा का घेरा और अधिक कड़ा कर दिया गया है। महाराष्ट्र के गृह विभाग ने धमकी मिलने के बाद एक्शन लेते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम को सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट भेजा है।

सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पहुंची और उनकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अब सलमान के साथ उनके निजी सिक्योरिटी गार्ड तो रहेंगे ही साथ ही मुंबई पुलिस के कुछ जवान भी अब बॉलीवुड दबंग अभिनेता की सुरक्षा के घेरे में दिखाई देंगे। सोमवार को मुंबई पुलिस के एक अधिकारी की ओर से बताया गया है कि हमने सलमान खान की सुरक्षा में और अधिक बढ़ोतरी की है। पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास मौजूद रहेगी कि कोई भी किसी तरह की उनके साथ कोई हरकत नहीं कर सके।

उल्लेखनीय है कि लॉरेंस बिश्नोई ने कथित तौर पर काले हिरण का शिकार करने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रची थी। क्योंकि बिश्नोई समुदाय काले हिरण को बहुत ही पवित्र मानता है। इसलिए इसका शिकार करने के आरोपी सलमान खान ने पिछले दिनों लारेंस ने जान से मारने की धमकी दे डाली थी।

अब 1 दिन पहले ही यानी 5 जून को सलमान खान और सलीम खान को एक धमकी भरा खत मिला था। इस मामले में बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सलमान खान और सलीम खान को मिली चिट्ठी में धमकी दी गई है कि उनका हाल पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला जैसा कर दिया जाएगा। इस चिट्ठी में जीबी और एलबी भी लिखा गया है, जिससे पुलिस मान रही है कि सलमान खान को यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से ही दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top