ऑनर किलिंग-मां ने पकड़ा और भाई ने कर दिया बहन का सिर धड़ से अलग

मुंबई। घर से भागकर प्रेमी युवक के साथ प्रेम विवाह रचाने वाली गर्भवती बहन का सिर भाई ने धड़ से अलग कर दिया। वारदात को अंजाम देने के लिए मां ने ससुराल में बेटी को अपने कब्जे में किया और भाई ने बहन के सिर को धड़ से अलग करने के बाद जोर से चिल्लाकर कहा कि अब किस्सा खत्म हो चुका है।
दरअसल महाराष्ट्र के वैजापुर तहसील के लाडगांव शिवार की 302 बस्ती में रहने वाले संजय थोरे के बेटे अविनाश ने 19 वर्षीय युवती कीर्ति के साथ घर से भागकर आलंदी में प्रेम विवाह रचाया था। कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में खेत बस्ती गोरगांव में रहने लगे थे। कीर्ति के परिजन बेटी इस शादी से किसी भी रूप से खुश नहीं थे, फिर भी लड़की के भाई और उसकी मां ने कीर्ति के घर पर आना जाना शुरू कर दिया। मां और भाई के ससुराल आने से लोगों को लगने लगा कि लड़की के परिवार वालों की ओर से प्रेम विवाह को मंजूरी मिल गई है। मगर लड़की के मायके वालों के मन के भीतर कुछ और ही चल रहा था। रविवार की देर रात कीर्ति का भाई और उसकी मां मिलने के लिए उसके घर पहुंचे। कीर्ति की ससुराल के लोग उस समय किसी काम से बाहर गए हुए थे। घर पर कीर्ति और उसका पति अविनाश ही मौजूद थे। तबीयत खराब होने की वजह से अविनाश चारपाई पर लेटा हुआ था। इसी दौरान कीर्ति जब रसोई घर के भीतर अपनी मां और भाई के लिए चाय बनाने गई तो उसी दौरान मां ने बेटी कीर्ति को पकड़ लिया और किचन में ही भाई ने धारदार हथियार से बहन की गर्दन को एक ही बार में धड़ से अलग कर दिया। पति के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि भाई फरार होने में कामयाब रहा है।