हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग- चार लोगों की मौत, पांच गंभीर
मुंबई। अरब सागर में ओएनजीसी के पवन हंस हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग में चार लोगों की हादसे में मौत हो गई है। घटनास्थल पर तत्काल शुरू किए गए राहत एवं बचाव कार्य के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर से निकालकर अस्पताल पहुंचाए गए पांच अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।
मंगलवार को ओएनजीसी के पवन हंस हेलीकॉप्टर के साथ मुंबई के पश्चिम में आयल रिग सागर किरण के पास हादसा हो गया है। हादसे का शिकार होने के बाद हेलीकॉप्टर ने आयल रिग सागर किरण के पास मुंबई समुद्र से 60 नॉटिकल मील पश्चिम में आपात लैंडिंग की। हेलीकॉप्टर के भीतर दो पायलट के अलावा ओएनजीसी के 6 कर्मचारी सवार थे और एक कंपनी के लिए काम करने वाला ठेकेदार से संबंधित व्यक्ति भी हेलीकॉप्टर में बैठा हुआ था।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तटरक्षक बल के विमान में हेलीकॉप्टर में सवार लोगों के बचाव के लिए जीवन रक्षक राफ्ट गिराए गये। यह एमआरसीसी द्वारा स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा जाल हैं।