प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में लगी आग-काले धुएं के साथ उठी ऊंची लपटे

प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में लगी आग-काले धुएं के साथ उठी ऊंची लपटे
  • whatsapp
  • Telegram

नांदेड़। प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी रेल गाड़ी के कोच से अचानक उठने लगी आग की ऊंची लपटों एवं काले धुएं को देखकर रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। आग लगते ही फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। सूचना पर पहुंचे फायर फाइटर एवं रेलवे स्टाफ ने दौड़ धूप करते हुए जल्दी ही आग पर काबू पा लिया। जिससे हालात सामान्य हो सके।

मंगलवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में हुए एक हादसे में पूर्णा परली पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई। सवेरे के समय जब यह रेलगाड़ी प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी हुई थी तो इसी दौरान ट्रेन के एक कोच के भीतर से अचानक आग की ऊंची लपटे उठने लगी एवं काले धुएं से रेलवे स्टेशन पर अंधेरा सा पसर गया। ट्रेन के कोच में आग लगने से रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के अलावा रेलवे स्टाफ में खलबली सी मच गई। आग लगते ही फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। ट्रेन में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने स्टेशन पर मौजूद रेलवे स्टाफ के साथ मिलकर आग के ऊपर पानी बरसते हुए जल्दी ही उस पर काबू पा लिया।

बताया जा रहा है कि ट्रेन के जिस कोच में आग लगी थी, वह इस्तेमाल में नहीं था और उसे आमतौर पर स्पेयर में ही रखा जाता था। कोच में आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है।

Next Story
epmty
epmty
Top