अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन-कैबिनेट मंत्री गिरफ्तार, सुबह से हो रही थी पूछताछ

अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन-कैबिनेट मंत्री गिरफ्तार, सुबह से हो रही थी पूछताछ

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्ते होने की जानकारी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सुबह से प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कैबिनेट मंत्री से पूछताछ की जा रही थी। कैबिनेट मंत्री को अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्तो के आरोप में की गई पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।


बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम सवेरे तकरीबन 5.00 बजे कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के कुर्ला स्थित नूर मंजिल आवाज पर पहुंची और 7.00 बजे कैबिनेट मंत्री को साथ लेने के बाद उनके घर से निकलकर 7.45 बजे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंची। इस दौरान सीआरपीएफ की एक बड़ी टीम भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम के साथ थी। मलिक से की गई पूछताछ के बाद एनसीपी का आक्रामक रुख देखने को मिल सकता है इस लिहाज से प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अपनी कार्यवाही को किसी को उजागर किए बगैर चुपके से अंजाम दिया गया। प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। आसपास के यातायात को भी परिवर्तित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 की 9 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्य पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्ते होने का सनसनीखेज खुलासा किया था। इसके बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पूछताछ की थी तो कैबिनेट मंत्री का नाम इकबाल कासकर ने भी लिया था। पुलिस ने अंडरवर्ल्ड से रिश्तो के आरोप में की गई पूछताछ के बाद कैबिनेट मंत्री को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top