बोले सीएम- तेज हवाओं की साजिश से गिरी छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा
मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सिंधु दुर्ग में 8 महीने पहले स्थापित की गई छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के भरभराकर गिरने के लिए तेज हवाओं को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि हम इसे अब दोबारा से मजबूत तरीके से बनवाएंगे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सिंधु दुर्ग में 8 महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित की गई छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के भरभराकर गिरने के पीछे तेज हवाओं की साजिश को जिम्मेदार ठहराया है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार की देर शाम छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के भरभराकर गिरने को लेकर कहा है कि जिस समय छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरी है उसे वक्त 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इलाके में हवाएं चल रही थी।
मुख्यमंत्री का कहना है कि नेवी ने शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा की डिजाइनिंग और कंस्ट्रक्शन कराई थी, अब हम भरभराकर गिरी प्रतिमा को दोबारा अच्छे तरीके से मजबूती से बनवाएंगे। उन्होंने कहा है कि लोक निर्माण विभाग और नेवी के अधिकारी आज सिंधु दुर्ग पहुंच कर इस घटना की जांच करेंगे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 की 4 दिसंबर को नेवी डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिंधु दुर्ग जिले के राजकोट किले में स्थापित की गई शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया था। पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार जयदीप और आप्टे और स्ट्रक्चरल कंसलटेंट चेतन पाटील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।