बंदर और कुत्तों की छिड़ी खूनी जंग- 80 पिल्लों की हुई मौत

बंदर और कुत्तों की छिड़ी खूनी जंग- 80 पिल्लों की हुई मौत
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। इंसान में दुश्मनी के जंग देखें होंगे, लेकिन महाराष्ट्र के एक गांव में बंदर और कुत्तों में खूनी जंग छिडी हुई है। यह जंग रूकने का नाम ही नहीं ले रही है, इस जंग में अब तक 80 पिल्लों की मौत हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मजलगांव के गांव लावूल में विगत तीन माह से बंदरो और कुत्तों में जंग छिडी हुई है। इस जंग में कभी कुत्ते बंदरों पर हमले कर देते हैं तो कभी बंदर कुत्तों पर वार कर देते हैं। इस जंग में बंदर कुत्तों पर भारी पड़ रहे हैं और मौका पाते ही कुत्तों के पिल्लों को लेकर ऊंची जगहों पर चढ़ जाते हैं, इसके बाद उन्हें ऊपर से फेंककर उनकी जान ले लेते हैं। बताया जा रहा है कि यह जंग इसलिये छिडी कि कुत्तों ने बंदर के एक बच्चे को मार दिया था। उसके बाद से बंदर कुत्तों के बच्चों की जान लेने पर जुटे हुए हैं। अब यह जंग समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही है। बताया जा रहा है कि बंदरों ने गांव में एक भी पिल्ला नहीं छोड़ा है। बंदर झुंड में आते हैं और कुत्तों पर हमला कर देते है। इस दौरान अगर उनके हाथ कोई पिल्ला लग जाता है तो वह उसकी जान ले लेते हैं। अगर कोई व्यक्ति पिल्लों को बचाने का प्रयास करता है तो उसे भी बंदर घायल कर देते हैं। लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग ने कुछ बंदरों को पकड़ लिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top