आदित्य ठाकरे ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

आदित्य ठाकरे ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

मुंबई। महाराष्ट्र के पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री एवं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को एक पत्र लिख कर मांग की है कि कोरोना वायरस से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर खुराक की स्वीकृति देने की मांग की है।

कोरोना के नए वायरस 'ओमिक्रॉन' के मद्देनजर श्री ठाकरे ने स्कूल और जूनियर कॉलेज में टीकाकरण शुरू करने की भी मांग की और कहा कि टीकाकरण के लिए आयु सीमा 15 वर्ष हो। टीके की दो खुराक के बीच की अवधि को भी कम किया जाय।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं, अब तक 10 लोगों को ओमिक्रॉन से ग्रसित पाया गया। पहला मरीज कल्याण डोंबिवली में मिला था और उसके बाद दो मुंबई में, छह पिंपरी-चिंचवड़ में और एक पुणे में मिला।

राज्य का स्वास्थ्य विभाग कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कोरोना के सभी नियमों का पालन करने के लिए पहले ही दिशानिर्देश जारी किया है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top