रेलवे स्टेशन पर धरा मिला विस्फोटकों से भरा बैग- मचा हड़कंप
नागपुर। रेलवे स्टेशन पर पुलिस बूथ के पास जिलेटिन से भरा बैग पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टेशन पर आए यात्रियों को एक तरफ करते हुए लावारिश अवस्था में रखे मिले बैग को अपने कब्जे में लिया। मामले की जांच करने के लिए महाराष्ट्र एटीएस की टीम अब नागपुर पहुंच रही है। बैग के अंदर पुलिस को जिलेटिन की 54 जिंदा छड़े बरामद हुई है ।
मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित रेलवे स्टेशन पर पुलिस बूथ के पास एक जिलेटिन से भरा बैग बरामद हुआ है। पुलिस बूथ के पास विस्फोटकों से भरा बैग मिलते ही रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी सी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब बैग को खोल कर देखा तो उसके अंदर से जिलेटिन की 54 जिंदा छड़े बरामद हुई है।
बताया जा रहा है कि बरामद हुए जिलेटिन का इस्तेमाल कानूनी तौर पर खदानों में विस्फोट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन रेलवे स्टेशन पर 54 जिंदा जिलेटिन की छड़ों की बरामदगी के बाद अब जांच एजेंसियां सतर्क हो गई है। मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र एटीएस की टीम नागपुर पहुंच रही है।
उल्लेखनीय है कि एकदम इसी प्रकार की जिलेटिन की छड़े देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर पिछले दिनों खड़ी मिली स्कॉर्पियो कार के भीतर से बरामद हुई थी। इस मामले में एसयूवी के मालिक मनसुख वीरेन की मामला उजागर होने के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर अभी तक कई पुलिसकर्मी जेल की सलाखों के पीछे अपना जीवन गुजार रहे हैं।