ड्रोन के इस्तेमाल से 50 लाख रोजगार हो सकते हैं सृजित

ड्रोन के इस्तेमाल से 50 लाख रोजगार हो सकते हैं सृजित

नागपुर। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल से ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 50 लाख रोजगार सृजित हो सकते हैं। गडकरी ने सोमवार को नागपुर में 'एग्रोविजन' प्रदर्शनी के समापन समारोह के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीक का उपयोग समय की मांग है और यह केवल एक वर्ष में ग्रामीण क्षेत्र में 50 लाख रोजगार का सृजन कर सकता है।गडकरी ने कहा कि ड्रोन से कीटनाशकों और फसल पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए ड्रोन को संचालित करने के लिए मानव शक्ति की आवश्यकता होगी और यह ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसर खोलने में मदद करेगा।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीक को अपनाने को लेकर नीति का मसौदा तैयार करने की आवश्यकता के बारे में चर्चा की है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top