अस्पताल परिसर में मिली 132 साल पुरानी सुरंग
मुबंई। महाराष्ट्र के दक्षिण मुबंई में सरकार द्वारा संचालित सर जेजे अस्पताल परिसर में 132 साल पुरानी सुरंग का पता चला है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।
अस्पताल की डीन डॉ पल्लवी सपले ने कहा कि करीब 200 मीटर लम्बी सुरंग का पता अचानक डा. अरुण राठौड़ को अस्पताल में उनके नियमित दौरे पर चला। सुरंग के शिलान्यास पत्थर पर 1890 की तारीख का उल्लेख है।
उन्होंने कहा कि डॉ राठौड़ को नर्सिंग कॉलेज की दीवार के पास एक छेद मिला। प्रारंभिक जांच में लगभग इस सुरंग की खोज अचानक हुई।
डा. पल्लवी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जिस इमारत के नीचे सुरंग की खोज की गई है वह सर डी एम पेटिट हॉस्पिटल फॉर वीमेन एंड चिन्ड्रेन था। जिसे मार्च 1892 में भायखला के अस्पताल परिसर में खोला गया था।
उन्होंने कहा कि इस इमारत को नर्सिंग कॉलेज में बदला जा रहा है और परिसर में एक सुरंग की अटकलें थी।
वार्ता