लाखों की ड्रग्स मेफेड्रोन के साथ युगांडा की महिला की गई अरेस्ट

लाखों की ड्रग्स मेफेड्रोन के साथ युगांडा की महिला की गई अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही में युगांडा की रहने वाली महिला से तकरीबन साढे 13 लाख रुपए की ड्रग्स बरामद की है। पूछताछ कर रही ANC टीम अब महिला के नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

शनिवार को महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत युगांडा की रहने वाली महिला को साढे 13 लाख रुपए की मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार की गई 39 साल की युगांडा निवासी महिला के खिलाफ मीरा- भयंदर वसई- विरार पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल ने नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट एवं फॉरेनर्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर क्राइम मदन बल्लाल ने बताया है कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने तुलिंज इलाके से दबिश देकर महिला को अरेस्ट किया है। पूछताछ कर रही पुलिस अब महिला से उसके नेटवर्क की जानकारी इकट्ठा कर रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top