पटरी से उतरे आठ डिब्बे- रेल यातायात हुई बाधित

पटरी से उतरे आठ डिब्बे- रेल यातायात हुई बाधित

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के दौलताबाद रेलवे स्टेशन के निकट एक मालगाडी के आठ डिब्बे शनिवार सुबह पटरी से उतर गये

रेलवे सूत्रों ने बताया कि मालगाड़ी के आठ डिब्बों के पटरी से उतरे के कारण रेल यातायात बाधित हो गया। इस दुर्घटना के कारण रोटेगांव-काचीगुडा पैसेंजर, जालना-दादर जनशताब्दी एक्सप्रेस, निजामुद्दीन -पुणे पैसेंजर और अमृतसर -नांदेड सचखंड एक्सप्रेस बीच में ही फंस गयीं।

Next Story
epmty
epmty
Top