प्रदेश में नहीं चलेगी तालिबानी संस्कृति: मिश्रा

प्रदेश में नहीं चलेगी तालिबानी संस्कृति: मिश्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में सरेराह एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल होने की घटना के संदर्भ में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि इस घटना के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि जबलपुर में ऑटोचालक के साथ मारपीट की इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है और यहां 'तालिबानी संस्कृति' नहीं चलेगी।

जबलपुर में सड़क पर मामूली हादसे के बाद आपराधिक प्रवृत्ति के दो युवकों द्वारा ऑटोचालक के साथ बेरहमी से मारपीट करने तथा बेसुध स्थिति में उसे मोटरसाइकल पर लादकर ले जाने का वीडियो कल सोशल मीडिया में वायरल हुआ। दो दिन पहले की इस घटना पर पुलिस ने कल पीड़ित युवक अजीत विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर अभिषेक दुबे और चंदन सिंह नाम के आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।

इस बीच गृह मंत्री ने आज जानकारी दी कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top