महिला IAS ने शादी में कन्यादान करवाने से किया इनकार
मध्य प्रदेश। हिंदू संस्कृति में शादियों में कन्यादान करने का विशेष महत्व है, लेकिन नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव की आईएएस अफसर तपस्या परिहार ने अपनी शादी में इस रस्म को ना करने की सलाह से सबको चौका दिया और उनकी शादी बेहद चर्चा में है।
तपस्या परिहार ने आईएससी अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की है शादी में कन्यादान की रस्म के वक्त तपस्या ने अपने पिता से कहा कि मैं आपकी बेटी हूं कोई दान की चीज नहीं हूं।
तपस्या का कहना है कि वह बचपन से ही इस रस्म को पसंद नहीं करती और धीरे-धीरे उन्होंने अपने परिवार से बातचीत कर परिवार के लोगों को भी समझाया और वर पक्ष को भी इसके लिए राजी किया और बिना कन्यादान दिए शादी हो गई।
बता दे पूरी शादी वैदिक मंत्रों के साथ सभी रीति रिवाजों से पूरी हुई.बस कन्यादान जैसी रस्म को दूर कर दोनों अधिकारियों ने अपनी शादी को अनोखा बना दिया और एक मिसाल पेश की।