पूर्व की कमलनाथ सरकार पर अब लगा बेटियों को धोखा देने का इल्ज़ाम

पूर्व की कमलनाथ सरकार पर अब लगा बेटियों को धोखा देने का इल्ज़ाम
  • whatsapp
  • Telegram

भोपाल मध्य प्रदेश के 15 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान चरम पर पहुंच गया है. किसान कर्ज माफी के नाम पर पूर्व की कमलनाथ सरकार पर हमलावर बीजेपी ने कन्या विवाह योजना को लेकर भी तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. एमपी बीजेपी ने ट्वीट के जरिए पूर्व की सरकार पर जोरदार निशाना साधा. एमपी बीजेपी का आरोप है कि पूर्व की कमलनाथ सरकार ने कन्या विवाह योजना की राशि को बढ़ाकर 51000 किया था, वह राशि अब तक खातों में नहीं पहुंची है।

एमपी बीजेपी ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, बेटियों का भी तोड़ा भरोसा, 51 हजार के नाम पर उनको भी दिया धोखा. दरअसल, कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही किसान कर्ज माफी के बाद दूसरा बड़ा फैसला कन्या विवाह योजना की राशि को बढ़ाने का लिया था, जिसके तहत बीजेपी सरकार में मिलने वाली कन्या विवाह योजना की राशि 28000 को बढ़ाकर 51000 किया गया था. पूर्व की कमलनाथ सरकार ने इस योजना की जमकर ब्रांडिंग की थी. लेकिन प्रदेश के वित्तीय हालातों के कारण इस तरह की खबरें आई की कन्या विवाह योजना की राशि योजना के पात्र लोगों के खातों तक नहीं पहुंची और अब कांग्रेस के सत्ता से जाने के बाद बीजेपी ने इसे पूर्व की सरकार के खिलाफ बड़ा हथियार बना लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top