शिवराज कैबिनेट की बैठक के कई अहम फैसले

शिवराज कैबिनेट की बैठक के कई अहम फैसले

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कैबिनेट की बैठक करेंगे. यह बैठक 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गयी, इस बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने सहित 13 अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी।

जानकारी मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट बैठक के दौरान ग्वालियर में डीआरडीओ को 140 एकड़ जमीन मुफ्त में देने का फैसला लिया हैं. साथ ही बैठक में जेपी पावर बेंचर्स लिमिटेड को सीमेंट ग्राइंडिग यूनिट के लिए दी गई जमीन के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गयी।

प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 4 मंत्री समूहों की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ, एजूकेशन और गुड़ गवर्नेंस को लेकर प्रजेंटेशन किया गया।

प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उसकी वजह से राज्य सरकार भी चिंतित है. इसलिए बैठक में कोरोना संक्रमण के रोकथाम और आगे की चुनौतियों से निपटने की चर्चा की गयी।

(हिफी न्यूज)

Next Story
epmty
epmty
Top