पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की लाश मिलने से मचा हड़कंप - जानिए कहां

पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की लाश मिलने से मचा हड़कंप - जानिए कहां
  • whatsapp
  • Telegram

भोपाल। घर में पत्नी और दो मासूम बच्चों का शव मिलने के बाद पति का भी रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा हुआ मिला। एक साथ चार लोगों की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सतना जिले में किराए के एक घर में राकेश चौधरी की पत्नी संगीता और उसके 8 और 6 साल के दो बेटों की लाश पड़ी मिली। इस घटना की सूचना के बाद सतना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों के शव को कब्जे में ले लिया।

बताया जाता है कि इसी के साथ पुलिस को सूचना मिली कि मृतक संगीता के पति राकेश चौधरी की डेड बॉडी कोतवाली पुलिस थाना इलाके के नजीराबाद में रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई है । इसके साथ ही पुलिस ने राकेश चौधरी की डेड बॉडी भी कब्जे में ले ली। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि महिला और बच्चों की हत्या की गई है। हत्या किसने और किस कारण से की गई है, पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top