लव के लिए कुछ भी करेगा- चोरी के मोबाइलों से खरीदकर गर्लफ्रेंड को दी कार

लव के लिए कुछ भी करेगा- चोरी के मोबाइलों से खरीदकर गर्लफ्रेंड को दी कार

नई दिल्ली। प्यार के लिए चोरी करने की हद तक जा पहुंचे बॉयफ्रेंड ने 30000 यानी तकरीबन 24 लाख रुपए के मोबाइल फोन चोरी किये और उन्हें बेचकर प्राप्त हुए पैसों से गर्लफ्रेंड को कार खरीदकर गिफ्ट में दी। पुलिस ने आरोपी के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। कार और बचे हुए आईफोन को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है।

तुर्की के एक आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड को कार गिफ्ट में देने के लिए चोरी का रास्ता अख्तियार कर लिया। एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए आशिक ने 33 आईफोन चोरी किए। जिनकी कुल कीमत तकरीबन 30000 डॉलर यानी करीब 2497896 रुपए है।

इन सभी आईफोन को बेचकर आशिक ने नई नवेली कार खरीदी और वह अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में दी। अजीम जी नाम के इस शख्स के बारे में पकड़े जाने पर पुलिस द्वारा की गई तहकीकात में पता चला है कि वह एक कोरियर कंपनी में काम करता था और हाल ही में उसे 33 आईफोन डिलीवरी करने की जिम्मेदारी मिली थी।

स्टोर से प्राप्त हुए आईफोन को डिलीवर करने की बजाय उसने चोरी करके उन्हें बेच दिया। जिस स्टोर से आईफोन डिलीवर करने के लिए अजीम जी को दिए गए थे, जब स्टोर प्रबंधन को शक हुआ तो उन्होंने उन ग्राहकों से संपर्क किया, जिन्हें आईफोन डिलीवर किये जाने थे। पूछताछ में पता चला कि किसी भी ग्राहक को आईफोन डिलीवर नहीं हुए हैं। स्टोर प्रबंधन ने जब इसकी शिकायत पुलिस को की तो पुलिस ने आरोपी के घर पहुंच कर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान पुलिस को उसके घर से पांच आईफोन बरामद हुए हैं। इस दौरान की गई पूछताछ में डिलीवरी मैन की गर्लफ्रेंड ने बताया कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि जो कार उसे गिफ्ट में मिली है वह चोरी के पैसों की है। पुलिस ने गर्लफ्रेंड को दी गई कार और बरामद हुए आईफोन सीज करते हुए चोर को जेल में डाल दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top