पूर्व राष्ट्रपति के घर के पास से विस्फोटक के साथ वांटेड गिरफ्तार

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति के घर के पास से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से विस्फोटक एवं खतरनाक हथियार बरामद होने पर चौतरफा हड़कंप मच गया। गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान वांटेड बदमाश के रूप में हुई है। सुरक्षा अधिकारियों ने जब बदमाश को देखा तो वह पूर्व राष्ट्रपति के घर की तरफ भाग लिया, समय रहते दबोच लिए जाने से कोई बड़ा मामला होने से बच गया है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के घर के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से तलाशी के दौरान खतरनाक हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान 37 वर्षीय टेलर टैरेंटो के रूप में की गई है जो सिएटल का रहने वाला बताया गया है। जानकारी मिल रही है कि सुरक्षा अधिकारियों ने जब टेलर टैरेंटो को ओबामा के घर के पास देखा और उसका पीछा करना शुरू कर दिया तो वह पूर्व राष्ट्रपति के घर की तरफ भाग लिया।
गिरफ्तारी के दौरान अधिकारियों ने पाया है कि टैरेंटो का वाहन नजदीक में ही खड़ा हुआ था, जिसमें कई हथियार एवं विस्फोटक करने वाली डिवाइस भरी हुई थी। हालांकि इन डिवाइसेज को असेंबल नहीं किया गया था। जानकारी मिल रही है कि गिरफ्तारी से पूर्व टैरेंटो ने सोशल मीडिया पर लाइव आते हुए एक लोकप्रिय शख्सियत के खिलाफ धमकी दी थी, जिससे अमेरिकी अवसर चिंतित हो गए थे। 2021 कि 6 जनवरी को कैपिटल राइट्स में वारंट जारी होने के बाद से गिरफ्तार किया गया बदमाश वांटेड चल रहा था। वांटेड बदमाश की गिरफ्तारी से अमेरिकी अफसरों ने राहत की सांस ली है।