उपराष्ट्रपति का विमान क्रैश- हादसे में उपराष्ट्रपति समेत 8 अन्य की मौत

उपराष्ट्रपति का विमान क्रैश- हादसे में उपराष्ट्रपति समेत 8 अन्य की मौत

नई दिल्ली। मलावी के उपराष्ट्रपति समेत नो अन्य लोगों को लेकर जा रहा विमान अचानक लापता हो गया था। पता चला है कि लापता हुआ विमान चिकंगावा की पहाड़ियों में क्रैश हो गया है। विमान में सवार मलावी की प्रथम महिला की उपराष्ट्रपति तथा अन्य लोगों के साथ मौत हो गई है।

मंगलवार को मलावी के उपराष्ट्रपति तथा नो अन्य लोगों के साथ लापता हुए सैन्य विमान का कई घंटे की तलाशी अभियान के बाद पता लगा लिया गया है।

तलाशी अभियान के बाद लापता हुए विमान का मलबा बरामद हुआ है। मलावी के राष्ट्रपति दफ्तर की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा को लेकर सेना का विमान राजधानी लिलोंगवे से रवाना हुआ था। लेकिन उत्तर में तकरीबन 370 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह विमान नहीं पहुंचा। विमान का इस हवाई अड्डे पर उतरना निर्धारित था।

मलावी के राष्ट्रपति के दफ्तर की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा के तलाशी अभियान शुरू करने का आदेश दिए जाने के बाद लापता हुए विमान का पता लगा लिया गया है। यह विमान हवाई अड्डे से संपर्क टूटने के बाद क्रैश होकर पहाड़ियों में गिर गया था, जिसके चलते विमान में सवार उपराष्ट्रपति समेत सभी लोगों की मौत हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top