हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर U N Security Council का प्रतिबंध समाप्त

हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर U N Security Council का प्रतिबंध समाप्त

तेहरान ईरान ने कहा है कि हथियारों की खरीद अथवा बिक्री को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से उस पर लगाई गई रोक की समय सीमा समाप्त हो गयी है। इसलिए अब वह स्वतंत्र रूप से हथियारों की खरीद तथा बिक्री कर सकता है।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार देर रात एक वक्तव्य जारी कर यह घोषणा की।

वक्तव्य के मुताबिक ईरान से हथियारों की खरीद अथवा बिक्री के अलावा इससे संबंधित सभी प्रकार की आर्थिक एवं अन्य गतिविधियों पर लगाई गई सुरक्षा परिषद की रोक आज से स्वत: ही समाप्त हो जाती हैं। ईरान के कुछ नागरिकों और सैन्य अधिकारियों पर लगाए गए प्रतिबंधों की समय सीमा भी समाप्त हो गयी है।

ईरान ने कहा है कि इन प्रतिबंधों के स्वत: ही समाप्त होने के बाद वह नयी रक्षा नीति के तहत हथियारों की खरीद अथवा बिक्री को लेकर स्वतंत्र रूप से निर्णय ले सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top