बारूदी सुरंग विस्फोट में दो बच्चों की मौत- मचा कोहराम
सना। उत्तरी यमन में हाउथी विद्रोहियों (अनसार अल्लाह मूवमेंट) द्वारा किए गए एक बारूदी सुरंग विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गयी। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी देते हुए कहा कि सुरंग में विस्फोट अल जॉफ प्रांत के पश्चिम में हुआ। इस विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि उनके माता-पिता और तीसरा बच्चा घायल हो गए।
यमन में 2014 से सरकारी सुरक्षा बलों और हाउथी विद्रोहियों के बीच सशस्त्र संघर्ष चल रहा है। मार्च 2015 में स्थिति उस समय और खराब हो गई जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमन सरकार के सहयोग से सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हाउथी विद्रोहियों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया। जिसके बाद विद्रोहियों ने भी सऊदी बलों पर हमला करके और सऊदी अरब में मिसाइलें दागकर जवाबी कार्रवाई की।