प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के दौरान दो सैन्यकर्मियों की मौत

प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के दौरान दो सैन्यकर्मियों की मौत

कराकास। वेनेजुएला में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के दौरान दो सैनिकों की मौत हो गई।

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने संवाददाताओं से कहा, “नेशनल गार्ड के दो सैनिकों की हत्या कर दी गई। हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों और बच्चों के साथ है।” इससे पहले एक व्यक्ति की मौत की खबर आई थी।

वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव 28 जुलाई को हुये थे। चुनाव के अगले दिन राष्ट्रीय चुनाव परिषद ने मादुरो को 2025-2031 के लिए राष्ट्रपति-निर्वाचित घोषित किया। जिसके बाद वेनेजुएला में 29 जुलाई को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये। प्रदर्शनकारियों ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर पत्थर और मोलोटोव कॉकटेल फेंके।

मादुरो ने 31 जुलाई को कहा कि 1,200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन पर राज्य के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने, नफरत फैलाने और आतंकवाद फैलाने का आरोप है।

Next Story
epmty
epmty
Top