ट्रेन ड्राइवर ने दही खरीदने के लिए रोक दी ट्रेन - देखें वीडियो

ट्रेन ड्राइवर ने दही खरीदने के लिए रोक दी ट्रेन - देखें वीडियो
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। पाकिस्तान से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पाकिस्तान का एक ट्रेन ड्राइवर इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स दही लेकर आता दिख रहा है। इस वीडियो को बनाने वाला शख्स वीडियो में बता रहा है कि यह पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर का असिस्टेंट है और इन लोगों ने दही खरीदने के लिए ट्रेन रोक दी। अब ये दही लेकर ट्रेन चलाने को तैयार है। वीडियो में देखा जा सकता है कि असिस्टेंट के बैठते ही ड्राइवर ट्रेन लेकर निकल जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला ये वीडियो ३२ सेकेंड का है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजेदार कमेंट देखने को मिल रहे है। लोग इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे है। जबकि ड्राइवर के इस कारनामे के बाद पाकिस्तान रेल मंत्रालय काफी सख्त नज़र आ रहा है। रेल मंत्री ने कार्रवाई करते हुए उसे और उसको नौकरी से निकाल दिया है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान के रेल मंत्री आजम खान ने ट्रेन के ड्राइवर राणा मोहम्मद शहजाद और उसके असिस्टेंट को निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं रेल मंत्री आज़म खान ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत उपयोग के लिए राष्ट्रीय संपत्ति के इस्तेमाल की इज़ाज़त किसी को नहीं दी जाएगी।



Next Story
epmty
epmty
Top