फिर आया हल्लन- भूकंप के झटकों से बुरी तरह हिले लोग- रिक्टर स्केल पर...
नई दिल्ली। धरती के नीचे हुई बड़ी हलचल के बाद तजाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। धरती के हिलते ही लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए हैं। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के जान-ओ-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
मंगलवार को तजाकिस्तान के साउथ सूडान युगांडा बॉर्डर के इलाके में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग दहशत में आ गए। जान जाने के डर से लोग धरती के नीचे हलचल महसूस होते ही अपने घरों दुकानों एवं दफ्तरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए।
थोड़ी देर तक हलचल होने के बाद जब भूकंप के झटके शांत हो गए तो लोगों ने राहत की सांस ली है। रिक्टर स्केल पर आज आए भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है। फिलहाल भूकंप की चपेट में आकर किसी भी तरह के जान-ओ-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नेपाल में आए भूकंप से मची तबाही के बाद से लोगों में भूकंप को लेकर दहशत बनी हुई है। जरा से झटके महसूस होते ही लोगों के भीतर अपनी जान जाने का डर पैदा हो जाता है।