सब्जी लेने घर से निकला युवक मिला पेड़ से लटका हुआ

सब्जी लेने घर से निकला युवक मिला पेड़ से लटका हुआ

एटा। घर से सब्जी लेने के लिए निकले युवक का 2 दिन बाद पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। परिजनों की ओर से जताई गई हत्या की आशंका के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पेड़ से उतारे गए युवक के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सकीट थाना क्षेत्र के गांव बक्सीपुर निवासी राजेश कुमार का 28 वर्षीय बेटा अवनीश 2 दिन पहले अपने घर से सब्जी लाने की बात कहकर निकला था। काफी समय बाद तक भी जब वह घर नहीं लौटा तो चिंतित हुए परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद अविनाश का पता नहीं चल सका। बाद में परिजनों ने थाने पहुंचकर अवनीश के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। सवेरे के समय राजेश कुमार को पता चला कि गांव भगवंत पुर निवासी अमित कुमार के खेत में खड़े नीम के पेड़ पर एक शव लटका हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही राजेश व उसके परिजन तुरंत मौके पर पहुंच गए। जहां नीम के पेड़ पर लटक रहे शव की पहचान अवनीश कुमार के रूप में हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पेड़ पर लटके शव को उतारकर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सीओ सुनील कुमार त्यागी ने बताया है कि ग्रामीणों की मदद से पेड़ पर लटके अवनीश कुमार के शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पिता और परिवार के अन्य लोगों ने अवनीश की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस अब इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top