फिर यहाँ महसूस किए भूकंप के जोरदार झटके

फिर यहाँ महसूस किए भूकंप के जोरदार झटके

सिडनी। लॉयल्टी द्वीप समूह में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को तड़के 02:57 बजे लॉयल्टी द्वीप समूह के दक्षिण-पूर्व में महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 मापी गयी।

यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र 37.7 किमी की गहराई में 23.229 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 170.694 डिग्री पूर्वी देशांतर में था। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने बताया कि इस भूकंप से खतरनाक सुनामी की लहरें वानुअतु, न्यू कैलेडोनिया और फिजी के तटों के साथ अधिकेंद्र के 1,000 किमी के भीतर उठ सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top