विमान दुर्घटना में इतने लोगों की मौत- मचा हड़कंप

विमान दुर्घटना में इतने लोगों की मौत- मचा हड़कंप

ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में मिनस गेरैस राज्य के ग्रामीण इलाके इतापेवा में रविवार को एकल इंजन वाले छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से सात लोगों की मौत हो गई।

प्रांतीय अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने ब्राजील के ग्लोबो न्यूज नेटवर्क को बताया कि जमीन पर गिरने से पहले विमान में हवा में ही विस्फोट हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक विमान ने साओ पाउलो के कैंपिनास से उड़ान भरी थी और पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे मध्य हवा में टूट गया और खनन शहर इतापेवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अग्निशमन विभाग ने पहले घोषणा की थी कि तीन शव मिले हैं, लेकिन एक अद्यतन बयान में कहा गया कि अग्निशामकों को विमान में सात मृत पीड़ित मिले।

Next Story
epmty
epmty
Top