भरे बाजार सिख दुकानदार की हत्या- 12 घंटे में दूसरे सिख को लगी गोली

भरे बाजार सिख दुकानदार की हत्या- 12 घंटे में दूसरे सिख को लगी गोली

नई दिल्ली। विश्व मंच पर अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार का मुद्दा उठाने वाले पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हुए आए दिन उनकी हत्या की जा रही है। 32 साल के सिख दुकानदार को भरे बाजार गोली मार दी गई है। 2 दिनों के भीतर 2 सिख कारोबारियों की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से अल्पसंख्यकों में दहशत पसर गई है।


पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किए जाने का मामला कोई नया नहीं है। हालांकि भारत आए दिन इस मुद्दे को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर उठाता रहता है लेकिन पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाएं बंद नहीं हो रही है। शुक्रवार को सिख कारोबारी तरलोक सिंह को अज्ञात लोगों द्वारा मारने के बाद शनिवार को एक और 32 वर्षीय सिख को गोली का निशाना बनाया गया है।

हालांकि शुक्रवार को गोली का निशाना बना तरलोक सिंह अस्पताल में अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया है ।लेकिन राशिदगढी बाजार में किराना की दुकान चलाने वाले 32 वर्षीय मनमोहन सिंह की गोली लगने के बाद मौके पर ही मौत हो गई है। गोली मारकर हत्या किए जाने की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई है जब मनमोहन सिंह शनिवार की देर रात अपनी दुकान में ताला लगाकर घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

भारत यूनाइटेड सिख फोरम की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तानी राजनयिक से मुलाकात करके पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की बात की जाएगी। सिखों के ग्रुप ने कहा है कि पाकिस्तान में सिखों के ऊपर हो रहे अत्याचार से हमें बहुत दुख है। यह हमले ना केवल भयावह हैं बल्कि मानवाधिकारों को भी तार-तार करने वाले हैं।

epmty
epmty
Top