कैश का टोटा- कैसे मनेगी ईद- एटीएम दर एटीएम भटक रहे लोग
नई दिल्ली। 29 जून दिन बृहस्पतिवार को मनाए जाने वाले ईद उल अजहा के त्योहार से पहले पाकिस्तान के लोगों के सामने नकदी का संकट आकर खड़ा हो गया है। हालात ऐसे हैं कि देश की व्यापारिक राजधानी कराची के बैंक तथा एटीएम नकदी से खाली पड़े हुए हैं। लोग कैश निकालने के लिए एटीएम एटीएम भटक रहे हैं, लेकिन उनकी पैसे मिलने की चाहत पूरी नहीं हो पा रही है।
आर्थिक तंगी की बुरी तरह से मार झेल रहे पाकिस्तान मैं अब लोगों के सामने बकरीद के त्यौहार से पहले नकदी का संकट आकर खड़ा हो गया है। लोग नकदी निकालने के लिए एटीएम दर एटीएम भटक रहे हैं, लेकिन देश की कारोबारी राजधानी कराची के बैंक एवं एटीएम खाली पड़े हुए हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक बैंकों के ग्राहकों ने इस बात की शिकायत की है कि देश के भीतर एटीएम सेवाएं ईद उल अजहा के मौके से पहले पूरी तरह से ठप पड़ गई है। मिल रही खबरों के मुताबिक इस समस्या का सामना कर रहे लोगों के हवाले से कहा गया है कि बकरीद के त्योहार से पहले एटीएम खराब हो चुके हैं। सवेरे से कई बार लोग एटीएम से नकदी निकालने के लिए वहां के चक्कर लगाने पहुंचे, लेकिन वहां पर नकदी उपलब्ध नहीं है। आमतौर पर त्योहारी मौके पर लोगों द्वारा एटीएम से अधिक नकदी निकाली जाती है ताकि वह कुर्बानी के लिए बकरों अथवा अन्य पशुओं की नकद खरीद कर सकें। लेकिन नकदी संकट से जूझ रहे देश के बैंक एटीएम इस साल बुरी तरह से बेहाल है।