सड़क दुर्घटना में सात की मौत

सड़क दुर्घटना में सात की मौत

नैरोबी। केन्या की राजधानी नैरोबी के दक्षिण-पश्चिम में नारोक काउंटी में एक सड़क के किनारे एक भीषण सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को सात लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

नारोक नॉर्थ डिवीजनल पुलिस कमांडर अल्फोंस शिउंडू ने कहा कि बोमेट-नारोक रोड के किनारे दुर्घटना में एक मिनीबस और रिफ्ट वैली के एक शहर बोमेट की ओर जाने वाला एक ट्रक शामिल था।

शिउंडू ने कहा कि ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जब उसका एक दाहिना टायर फट गया, जिससे सामने से आ रही एक मिनी बस की टक्कर हो गई।


Next Story
epmty
epmty
Top
null