ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्र बलों के ड्रोन हमले से ईंधन और ऊर्जा सुविधा केन्द्र में आग लग गयी। स्मोलेंस्क क्षेत्र के गवर्नर वासिली अनोखिन ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गवर्नर ने टेलीग्राम पर कहा, “इस क्षेत्र पर यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहनों (ड्रोन) ने फिर से हमला किया है।”

उन्होंने कहा कि रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के कर्मचारी साइट पर काम कर रहे हैं और यहां निवासियों को शांत रहने को कहा गया है।

रूसी वायु रक्षा बल का हवाई हमलों के खिलाफ जंग जारी है। स्मोलेंस्क और यार्त्सेवो जिलों में नागरिक ईंधन और ऊर्जा सुविधाओं पर आग यूक्रेनी हमले से लगी है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top