मीडिया हाउस पर छापेमारी -पत्रकारों को रिहा करने की मांग

बर्लिन। जर्मनी ने बेलारूस से एक मीडिया हाउस पर छापेमारी के दौरान हिरासत में लिये गये पत्रकारों को रिहा करने की मांग की है।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता रेनर ब्रेउल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "हम स्वतंत्र मीडिया और बेलारूसी नागरिकों पर इस राजनीतिक कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं। बेलारूस की एजेंसियों को मीडिया के हितों समेत बुनियादी अधिकारों का सम्मान करना चाहिए और हिरासत में लिये गये पत्रकारों को रहा कर देना चाहिए।"
बेलारूस की जांच समिति ने पुष्टि की है कि एक प्रमुख विपक्षी समाचार पत्र नशा निवा के मुख्य संपादक और तीन अन्य पत्रकारों को गुरुवार को हिरासत में लिया गया है। इन पत्रकारों पर निषिद्ध और खुफिया सूचनाएं वितरित करने का संदेह है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty