पुलवामा जैसा हमला- सैन्य काफिले से टकराया आत्मघाती- 9 की मौत
इस्लामाबाद। आतंकी हमले की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए बाइक सवार आत्मघाती आतंकी ने सैन्य काफिले को धमाके के साथ उड़ा दिया है। इस ब्लास्ट की चपेट में आकर पाकिस्तान सेना के नो जवानों की मौत हो गई है। घायल हुए पांच अन्य सैनिकों को आनन-फानन में उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को पाकिस्तान सेना के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि खैबर पाख्तूनवां प्रांत के बन्नू जनपद में एक बाइक सवार आत्मघाती हमलावर ने सेना के काफिले को अपना निशाना बनाते हुए हमलावर ने अपनी बाइक सैन्य काफिले के एक वाहन के साथ टकरा दी।
बाइक के सैन्य वाहन से टकराते ही जबरदस्त धमाका हुआ और इस विस्फोट में सैन्य वाहन में सवार नो सैनिकों की मौत हो गई है। इस आत्मघाती हमले में घायल हुए सेना के पांच अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सैन्य काफिले पर किए गए इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान द्वारा अपने ऊपर ली गई है। आत्मघाती हमले के बाद सक्रिय हुए सुरक्षा बलों एवं जांच एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर ली और इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की धर पकड़ के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाना शुरु कर दिया है। सैन्य काफिले पर किए गए इस आतंकी हमले की घटना पर पाकिस्तान के काम चलाऊ प्रधानमंत्री ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है।