प्रेसीडेंट हाउस पर पब्लिक का कब्जा- राष्ट्रपति को लेकर अब ऐसी अटकलें
कोलंबो। चौतरफा आर्थिक तंगी के हालातों से बुरी तरह गुजर रहे पड़ोसी देश श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर चल रहे प्रदर्शनों के बीच सड़क पर उतरे आंदोलनकारियों की भीड ने हल्लाबोल करते हुए राष्ट्रपति के आवास पर अपना कब्जा जमा लिया है। मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति आवास को छोड़कर बैकडोर से भागे राजपक्षे के अब देश छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही है।मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति आवास को छोड़कर बैकडोर से भागे राजपक्षे के अब देश छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही है। उधर प्रधानमंत्री ने लगातार बिगड़ते हालातों के मद्देनजर इमरजेंसी बैठक बुलाई है।
शनिवार को श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सरकारी आवास में घुसकर वहां पर अपना कब्जा जमा लिया है। प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखकर घर छोड़कर भागे राष्ट्रपति के अब देश छोड़ने की अटकले लगाई जा रही है। इस बीच श्रीलंका पीपुल्स पार्टी के दर्जनभर से अधिक सांसदों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से तुरंत अपना इस्तीफा देने की अपील की है।
उधर राष्ट्रपति आवास पर पब्लिक का कब्जा होने की जानकारी मिलते ही स्थिति को थामने के लिए मैदान में उतरी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए हवा में गोलियां छोड़ी और आंसू गैस के गोले दागे है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे ने स्पीकर से तुरंत संसद बुलाने का अनुरोध किया है।
प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे ने देश में बिगड़ते हालातों के मद्देनजर इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस बीच प्रदर्शनकारियों का जत्था श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया मैच के स्टेडियम के बाहर हंगामा करने के लिए पहुंच गया है। पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनत जयसूर्या भी स्टेडियम पहुंचने वाले प्रदर्शनकारियों में शामिल है।
वहीं राजधानी कोलंबो में आंदोलन और अधिक उग्र हो गया है। पुलिस के साथ हुई झड़प में 1 सैकड़ा से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है।