राष्ट्रपति के मर्डर की कोशिश- पुल के नीचे लगे थे विस्फोटक

नई दिल्ली। तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पुल के नीचे विस्फोटक लगाकर हत्या की कोशिश की गई है। फेडरल प्रोटेक्शन सर्विस के अफसरों ने इस साजिश को नाकाम करते हुए जिस पुल के ऊपर से राष्ट्रपति का काफिला गुजरने वाला था, उसके नीचे से विस्फोटक बरामद किए हैं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हमले का शिकार होने से बाल-बाल बच गए हैं जिस पुल के ऊपर से होकर राष्ट्रपति का काफिला गुजरने वाला था उस रास्ते की तहकीकात करने के दौरान फेडरल प्रोटेक्शन सर्विस के अफसरों ने नदी के पुल की जांच के दौरान वहां पर पहले से लगा कर रखे गए विस्फोटक बरामद किए हैं।
इस पुल के नीचे विस्फोटक रखे जाने का अफसरों को संदेह हुआ था। माना जा रहा है कि यह पुल क्रेमलिन और मास्को के बाहर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अधिकारी आवास के रास्ते पर है। वीसीएचके ओजीपीयू की पोस्ट के मुताबिक एफएसओ के अफसर जब नाव में सवार होकर नदी के तल पर रखे गए विस्फोट को के जरिए पुतिन की हत्या की साजिश के संबंध में जांच कर रहे थे तो संघीय सुरक्षा सेवा के एक ड्यूटी अधिकारी ने पुल के नीचे एक संदिग्ध नाव होने की सूचना दी। पुल पर गाड़ियों की आवाजाही की वजह से इस संदिग्ध नाव को हटाने के लिए कहा गया था, जिसके बाद गोताखोरों ने नदी के पानी में कूदकर देखा तो वहां पर विस्फोटक लगे मिले।