पीएम का बयान वायरल- जीते जी कराना चाहते हैं पूर्व पीएम का पोस्टमार्टम

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए हमले को लेकर मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने बयान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पोस्टमार्टम कराने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री को 4 गोलियां लगी है या 8 अथवा 16 यह बात देश को बतानी चाहिए।
दरअसल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले को लेकर वायरल हो रहे इस बयान में मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पोस्टमार्टम कराने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं।
शहबाज शरीफ कह रहे हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री को 4 गोलियां लगी है अथवा 8 गोलियां लगी है या 16 गोलियां लगी है, यह बात उन्हें समूचे देश को बतानी चाहिए। उनका कहना है कि आखिर अभी तक इमरान खान ने अपना पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया है।
प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर लोग हैरान व परेशान होते हुए तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्या मौजूदा प्रधानमंत्री को इस बात का पता नहीं है कि पोस्टमार्टम तो हमेशा मरे हुए लोगों का होता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स यह बात भी लिख रहे हैं कि क्या शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जीते जी ही पोस्टमार्टम कराना चाहते हैं? प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान