लैंडिग के दौरान प्लैन हुआ क्रैश, हादसे में पायलट घायल
काठमांडू। नेपाल के सोलुखुम्बु जिले के लोबुचे क्षेत्र में शनिवार को मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट घायल हो गया।
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल के अनुसार हेलिकॉप्टर ने यात्रियों को लाने के लिए सुबह 7:13 बजे लुक्ला से सोलुखुंभु के लिए उड़ान भरी थी। उतरने के दौरान अचानक से दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई।
कैप्टन प्रकाश कुमार सेधाई इस दुर्घटना में घायल हो गए। जो हेलीकॉप्टर पर अकेले थे। उन्हें फिशटेल एयर हेलीकॉप्टर से राजधानी काठमांडू ले जाया जा रहा है। दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि हेलिकॉप्टर पर से नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ।
इससे पहले 11 जुलाई को सोलुखुम्बु जिले के लिखुपिके ग्रामीण नगर पालिका के लमजुरा में मनांग एयर हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई थी।
वार्ता